1. समय है ये रुकेगा नहीं कभी बस चलेगा !!
2. संभल जा तू कहता है समय गिरेगा वर्ना !!
3. हैं जो ये रिश्ते उनको संभाल तू टूटेगी डोर !!
4. सरल बन कठोर तो बहुत प्राणी हैं यहाँ।।
5. मुझको तू यूँ बदनाम न कर खुद से डर !!